रतलाम. शनिवार रात एक गणेश उत्सव समिति के जुलूस पर पत्थर फेंके जाने का आरोप लगाकर आक्रोशित भीड़ ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर लिया. माहौल बिगड़ने से पहले पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को खदेड़ दिया. हिंदू संगठनों का आरोप है कि गणेश जी की प्रतिमा ले जाते वक्त कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पत्थर फेंका. घटना मोचीपुरा इलाके की बताई जा रही है.
घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश
घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस जब जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची तो समिति के कुछ लोग भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गए. इस दौरान फिर अज्ञात लोगों ने भीड़ पर पत्थर चला दिया, जिसके बाद जवाब में भी पत्थर फेंके गए और पुलिस की गाड़ी कांच फूट गया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया.
सीसीटीवी से होगी आरोपियों की पहचान
सीएसपी अभिनव बारंगे ने कहा, ” शनिवार रात गणेश प्रतिमा ले जाई जा रही थी, जुलूस में शामिल लोगों का यह कहना है कि हमारे ऊपर पत्थर फेंके गए. इसकी जांच के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में उस व्यक्ति को भेजा गया, जिसने पत्थर फेंकने के आरोप लगाया है. फिलहाल, और भी कैमरे देखे जा रहे हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है. सुरक्षा को लेकर शहरभर में पुलिस बल तैनात किया गया है.”