छतरपुर : छतरपुर जिले के कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने घर पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी, एसपी और एएसपी भारी पुलिस बल के साथ उनके घर पर पहुंचे हैं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना एरिया में पेप्टेक टाउन की है. टीआई अरविंद कुजूर यही रहते थे. उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर छतरपुर विधायक ललित यादव और एसडीएम अखिल राठौर समेत कई जनप्रतिनिध घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
टीआई अरविंद कुजूर ने क्यों की आत्महत्या?
छतरपुर पुलिस के मुताबिक पेप्टेक टाउन स्थित टीआई के घर पर डीआईजी ललित शाक्यवार, एसम अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह समेत कई अधिकारी जांच कर रहे हैं. टीआई ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि गोली खुद की सर्विस रिवाल्वर से ही मारी है.