Shahpura Kethra Fatak Accident : जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर शहपुरा भिटौनी से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. यहां तहसील के पास कैथरा रेलवे फाटक पर के पास ट्रेन की चपेट में आने से 55 साल के चंदू रजक की मौत हो गई. घटना का और भी हैरान करने वाला पहलू यह है कि ट्रेन से कटने पर चंदू के शरीर को दो भाग हो गए, इसके बाद भी वे जिंदा रहे. स्थानीय लोगों और पुलिस ने चंदू के आधे शरीर को 30 किलोमीटर दूर जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. यहां भी चंदू जिंदा थे लेकिन ज्यादा खून बह जाने से उनकी मौत हो गई.
एक साथ ट्रैक पर आईं दो ट्रेनें
शहपुरा पुलिस के मुताबिक चंदू रजक की शहपुरा में फोटोकॉपी की दुकान थी. गुरुवार दोपहर एक बजे घर जाने वक्त चंदू ने कथित तौर पर कैथरा रेलवे फाटक पार करने की कोशिश की. इसी दौरान जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस आ गई. चंदू घबराकर पीछे हटे तो इटारसी से जबलपुर को जाने वाली ट्रेन आ गई. हड़बड़ी में चंदू ने फिर पीछे कदम लिया और संघमित्रा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
ऑपरेशन के दौरान तोड़ा दम
शहपुरा एएसआई रजनीश भदौरिया के मुताबिक, ” हादसे के बाद चंदू की सांसें जबलपुर तक चलीं लेकिन वे बेहोश हो गए थे. एंबुलेंस में देरी हो रही थी इसलिए एक शख्स कार से उसे मेडिकल कॉलेज ले गया. आधे घंटे चले ऑपरेशन के बाद चंदू ने दम तोड़ दिया. रेलवे गेटमैन के मुताबिक संघमित्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से चंदू रजक की मौत हुई है. पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.