• Sun. Dec 22nd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

रीवा में 1000 करोड़ का निवेश करेगा पतंजलि, मोहन यादव बोले- एमपी को संपन्न बनाना हमारा संकल्प

ByNewsHindustan24x7 Team

Oct 23, 2024
MOHAN YADAV REWA INVESTOR CONCLAVE

रीवा : जिले में बुधवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में रीवा पर जमकर पैसा बरसा. बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप ने यहां 1000 करोड़ रु का इन्वेस्टमेंट करने की बात कही है. सरकार का दावा है कि कॉन्क्लेव में 4 हजार से ज्यादा उद्योगपतियों ने शिरकत की, जिसमें अडाणी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, डालमिया ग्रुप, बालाजी ग्रुप, पतंजलि ग्रुप समेत कई बड़े बिजनेस घराने शामिल रहे.

सीएम ने कहा मजा आ रहा है

कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि रीवा में मल्टी माॅडल लॉजिस्टिक पार्क के साथ-साथ हेल्थ टूरिज्म को भी डेवलप किया जाएगा. उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान कहा कि  संजय दुबरी नेशनल पार्क को भी इंटरनेशनल स्तर का बनाया जाएगा. इस दौरान सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके अधिकारी और सारे पीएस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हिंदी में इतना अच्छा भाषण दे रहे हैं कि इनकी प्रतियोगिता कराओ तो पुरस्कार देना पड़ जाए. सारी बातें आज ओपनली और पारदर्शिता के साथ हुई हैं. यही तो मोदीजी का सपना है. कलेक्टर भी ध्यान देते हैं कि सरकार का मूड क्या है. हमारी क्षमता से काम करेंगे तो बदलाव होगा. ये सब देखकर काफी मजा भी आ रहा है.

देखें वीडियो

आचार्य बालकृष्ण ने दी रीवा-विंध्य में निवेश की जानकारी

रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पतंजलि की ओर से आचार्य  बालकृष्ण ने कहा, ” पतंजलि यहां फूड प्रोसेसिंग, आईटी, पर्यटन और सोलर के क्षेत्र में काम करेगी. ये इन्वेस्टमेंट शुरुआती है और इसके बाद इसे और बढ़ाया जाएगा.

‘मध्यप्रदेश को संपन्न बनाना हमारा संकल्प’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, ” प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना हमारा संकल्प है. निवेश और उद्योग गतिविधियों के विस्तार के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं मध्यप्रदेश में हैं. प्रदेश के उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत उद्योग समूहों को प्रदेश में अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है.”

यह भी पढ़ें – सीएम मोहन यादव का खंडवा दौरा