• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Bargi dam update : 93% भरा बरगी डैम, कुल 19 गेट खोले गए, भेड़ाघाट-जबलपुर मार्ग डूबा

Byadmin author

Aug 4, 2023
bhedaghat news jabalpur barishस्थिति का जायजा लेते भेड़ाघाट से पार्षद सजल तिवारी।

जबलपुर में पिछले तीन दिनों से बिना रुके हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। जबलपुर जिले समेत बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने से डैम अपने फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया है। बरगी बांध का फुल टैंक लेवल 422.76 मीटर है। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार बांध का जलस्तर 422 मीटर तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए 4 और गेट खोल दिए गए हैं। डैम के 21 में से 19 गेट 3.47 मीटर तक खोल दिए गए हैं और जबलपुर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जबलपुर-भेड़ाघाट मुख्य मार्ग डूबा

गुरुवार को बरगी बांध के 15 गेट खोले जाने से नर्मदा घाटों पर 25-30 फीट तक पानी ऊपर आ गया था। वहीं अब 4 और गेट खोले जाने से जबलपुर से भेड़ाघाट जाने वाला मुख्य मार्ग डूब गया है। यहां बने नए पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, जिससे आवागमन बंद हो गया है। बरगी बांध प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अब बांध से 9 हजार 528 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है और कई घाटों पर नर्मदा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है।

ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट का ऐसा हाल

gwarighat flood
ग्वारीघाट में पानी भैरव मंदिर के करीब पहुंच गया।

जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। वहीं जिला कलेक्टर ने एहतियातन पहली से 12वीं कक्षा तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। बता दें कि बरगी बांध से तेजी से छोड़े जा रहे पानी की वजह से ग्वारीघाट में पानी भैरव मंदिर के करीब पहुंच गया है। वहीं तिलवाराघाट व भेड़ाघाट में लगभग 35 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। प्रशासन ने लोगों से निचले इलाके व घाटों से दूरी बनाकर रखने की अपील की है।

आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम को आगे भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश का ऐसा दौर जारी रह सकता है, जिससे मौसम में ठंडक घुली रहेगी।

अन्य लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें…