• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Jabalpur paschim vidhansabha : जबलपुर पश्चिम विधानसभा से युवा चेहरे को मिल सकता है मौका, रिटायर्ड IAS वेद प्रकाश पर FIR

ByNewsHindustan24x7 Team

Aug 25, 2023
jabalpur paschim vidhansabha abhilash pandey

भाजपा (BJP) केंद्रीय संगठन के निर्देश पर मध्यप्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। विभिन्न राज्यों के विधायकों को मप्र विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ता और जनता के बीच जाकर रुझान जानना है। इसी कड़ी में जबलपुर पश्चिम विधानसभा (Jabalpur paschim vidhansabha) का दायित्व महाराष्ट्र चिखली से भाजपा विधायक श्वेता महाले पाटिल को सौंप गया। कार्यकर्ताओं व जनता से बातचीत के बाद जबलपुर पश्चिम विधानसभा की प्रभारी श्वेता महाले ने कहा कि 2018 एंटी इनकंबेंसी के कारण भाजपा पश्चिम विधानसभा की सीट हारी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार युवा चेहरे को जबलपुर पश्चिम से मौका मिल सकता है।

2018 में जबलपुर पश्चिम विधानसभा (Jabalpur paschim vidhansabha) से जीती थी कांग्रेस

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जबलपुर पश्चिम विधानसभा (Jabalpur paschim vidhansabha) सीट से कांग्रेस के पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू को हराया था। इसपर प्रभारी श्वेता महाले पाटिल ने कहा कि पार्टी पिछली गलती को दोबारा नहीं दोहराएगी और इस बार भाजपा का प्रत्याशी ही जीतेगा।

वेद प्रकाश पर एफआईआर, अभिलाष पांडे को मिलेगा मौका?

जबलपुर पश्चिम विधानसभा (Jabalpur paschim vidhansabha) प्रभारी ने आगे कहा कि इस बार अगर भाजपा कार्यकर्ताओं के मन का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा तो जीत निश्चित होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी युवा नेता अभिलाष पांडे को टिकट दे सकती है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जबलपुर की पश्चित सीट इस बार काफी चर्चा का विषय है। यहां भाजपा किसे टिकट देगी इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, अबतक युवा भाजपा नेता अभिलाष पांडे (Abhilash Pandey) व रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश (Ved prakash) का नाम चर्चा में रहा है। हालांकि, शुक्रवार को रिटायर्ड आईएएस वेद प्रकाश के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार को लेकर FIR दर्ज की है। आरोप हैं कि नरसिंहपुर कलेक्टर रहते हुए वेद प्रकाश ने अपने रिश्तेदार को फर्जी तरीके से बंदूक का लाइसेंस दिलाया था।

जबलपुर पश्चिम विधानसभा (Jabalpur paschim vidhansabha) : वर्तमान विधायक पर साधा निशाना

अपने पांच दिवसीय दौरे पर प्रभारी श्वेता पाटिल ने कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह जिस तरह से योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को दे रहें है उसका लाभ जरूर मिलेगा। उन्होंने पश्चिम विधानसभा के वर्तमान विधायक और पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री रहने के बाद भी भनोट ने कोई विकास कार्य नहीं कराए।

यह भी पढ़ें : Bjp news Bhopal : विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी का ट्रेनिंग सेशन, भोपाल में विधायकों को मिले खास निर्देश

राज्यों की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…